अभिनव टाइम्स । शिक्षा विभाग में ग्रेड सेकंड टीचर्स के ट्रांसफर की जंबो लिस्ट अगले एक सप्ताह में जारी हो जाएगी। ट्रांसफर्स के लिए शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी डिप्टी डायरेक्टर्स को जयपुर में लग रहे केंप में तलब कर लिया है। वहीं लेक्चरर की लिस्ट जारी होने में अभी दो दिन का वक्त लग सकता है।
राज्यभर में प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा से जुड़े सरकारी स्कूल्स में करीब सत्तर हजार ग्रेड सेकंड के टीचर्स है। इनके पास प्राइमरी स्कूल में जहां हेडमास्टर की जिम्मेदारी है, वहीं सैकंडरी स्कूल्स में विषय अध्यापक के रूप में काम कर रहे है। राज्यभर में ग्रेड सेकंड के टीचर्स के ट्रांसफर होने हैं। ऐसे में सभी कांग्रेस विधायकों और नेताओं की डिजायर पर शिक्षा विभाग काम कर रहा है। आला अधिकारियों को बकायदा जिम्मेदारी दी गई है कि विधायकों की सिफारिश को आधार मानकर ही ट्रांसफर किए जाएं। जिन क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक नहीं है, वहां अन्य विधायकों या बड़े नेताओं की सिफारिश चल रही है। कांग्रेस के टिकट पर हारे हुए नेताओं की सिफारिश को भी महत्व मिल रहा है।
दरअसल, डिप्टी डायरेक्टर ही ग्रेड सेकंड टीचर्स के नियुक्ति अधिकारी होते हैं, ऐसे में वो ही ट्रांसफर आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। टीचर्स की पोस्टिंग से जुड़े रिकार्ड्स भी इनके पास होते हैं। ऐसे में सभी डिप्टी डायरेक्टर को रिकार्ड के साथ जयपुर बुलाया गया है। शिक्षा निदेशालय के कार्यवाहक संयुक्त निदेशक अरविन्द व्यास पहले से जयपुर में है। अब डिप्टी डायरेक्टर्स के पहुंचने के साथ ही ग्रेड सेकंड की लिस्ट बननी शुरू हो जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि सप्ताहभर में लिस्ट जारी हो जाएगी।
लेक्चरर को करना है इंतजार
वहीं प्रदेशभर में ट्रांसफर का इंतजार कर रहे लेक्चरर्स को अभी इंतजार करना पड़ेगा। उम्मीद की जा रही है कि एक-दो दिन बाद ही इनकी ट्रांसफर लिस्ट जारी होगी। दरअसल, पहले से तैयार लिस्ट में भारी फेरबदल हो रहा है। बार-बार नाम बदलने से पूरी लिस्ट में ही परिवर्तन हो जाता है।