Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

Swine Flu : द‍िल्‍ली में मचा हड़कंप, द्वारका में आया स्‍वाइन फ्लू का दूसरा मामला

अभिनव टाइम्स । द‍िल्‍ली में कोरोना संक्रम‍ित मरीजों कीं संख्‍या लगातार बढ़ रही है. दैन‍िक कोरोना संक्रमण दर भी 20 फीसदी पहुंच गई है. वहीं, अब स्‍वाइन फ्लू ने भी दस्‍तक दे दी है. द‍िल्‍ली में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) का दूसरा मरीज सामने आया है ज‍िसकी उम्र 49 बताई गई है. इसके बाद द‍िल्‍ली सरकार को स्‍वास्थ्‍य व‍िभाग इसको लेकर और अलर्ट हो गया है.

बताते चलें क‍ि अफ्रीका में तेजी से फैल रहे स्‍वाइन फ्लू (Swine Flu) से देश की राजधानी द‍िल्‍ली भी काफी च‍िंतित है. द‍िल्‍ली जहां पहले ही कोरोना संक्रमण (Corona Virus) से जूझ रही है. ऐसे में अब स्‍वाइन फ्लू के मामले बढ़ने से जोख‍िम और बढ़ता नजर आ रहा है.

दरअसल, द‍िल्‍ली में अचानक सूअरों की मौत होने के कई मामले प‍िछले द‍िनों सामने आये थे. महरौली और दक्षिणपुरी इलाके (Dakshinpuri Area) में सूअरों की मौत सबसे ज्‍यादा र‍िकॉर्ड की गई थी. वहीं एम्‍स में भर्ती एक स्‍वाइन फ्लू मरीज की मौत होने और अब दूसरा मामला दर्ज होने से परेशानी और बढ़ती नजर आ रही है.

स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग की माने तो द‍िल्‍ली सरकार इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. स्‍वाइन फ्लू का जो दूसरा मामला सामने आया है वह आकाश अस्‍पताल, द्वारका में भर्ती है. स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग भी इस पर पूरी नजर बनाए हुए है. मामलों में और वृद्ध‍ि नहीं हो, इसका भी पूरा ख्‍याल रखा जा रहा है.

द‍िल्‍ली सरकार की ओर से सरकारी व प्राइवेट अस्‍पतालों में फ‍िलहाल स्‍वाइन फ्लू मामलों के ल‍िए छह अस्‍पतालों (3 सरकारी और 3 प्राइवेट) में 35 बेड र‍िजर्व क‍िए हुए हैं. अकेले एलएनजेपी अस्‍पताल में 10 बेड र‍िजर्व क‍िए हुए हैं. इसी तरह से द‍िल्‍ली के छह अस्‍पतालों में 70 बेड की व्यवस्‍था मंकीपॉक्‍स के मरीजों के ल‍िए भी र‍िजर्व की हुई है.

Click to listen highlighted text!