अभिनव न्यूज। भारतीय डाक विभाग में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका है. केंद्र सरकार ने देश के 23 पोस्टल सर्किल में रिक्त पदों को भरने की मंजूरी दी है. भारतीय डाक की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, पोस्टमैन पद पर 59099 वैकेंसी, मेल गार्ड की 37539 और मल्टी-टास्किंग पद पर 37539 वैकेंसी है. इसके साथ स्टेनोग्राफर पदों पर भी वैकेंसी सर्किल वाइज स्वीकृत किया गया है. नोटिस के अनुसार, आंध्र प्रदेश सर्किल में पोस्टमैन की 2289 वैकेंसी, मेल गार्ड की 108 और एमटीएस की 1166 वैकेंसी है. तेलंगाना सर्किल में पोस्टमैन 1553, मेल गार्ड की 82 और एमटीएस की 878 वैकेंसी है.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता- पोस्टल सर्किल में निकले पदों के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान जरूरी है. इसके अलावा कुछ पदों के लिए योग्यता 12वीं पास मांगी गई है.
आयु सीमा- भारतीय डाक में निकली भर्तियों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 32 साल उम्र होनी चाहिए.