कांग्रेस नेतृत्व पर चापलूसों से घिरे होने का लगाया आरोप ,सोनिया गांधी से किये कई सवाल
नई दिल्ली। ( न्यूज़ सर्विस ऑफ़ इंडिया ) राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर के बीच उसे एक बड़े झटके की खबर मिली है. पंजाब कांग्रेस के नेता सुनील जाखड़ ने फेसबुक पर लाइव होकर पार्टी को अलविदा कह दिया। उन्होंने पार्टी छोड़ते हुए कहा…good luck and goodbye to Congress…… इससे पहले उन्होंने अपने ट्विटर से कांग्रेस का नाम भी हटा दिया था। फेसबुक लाइव के दौरान जाखड़ ने कांग्रेस नेता अंबिका सोनी पर जमकर बरसे। उन्होंने सोनिया गांधी से कई सवाल भी किए।
जाखड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व चापलूसों से घिरा हुआ है। इसका खामियाजा कांग्रेस को ही भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने पार्टीअध्यक्ष सोनिया गांधी से अपील की कि वह पूरे देश में राजनीति करें लेकिन पंजाब को बख्श दें। । कांग्रेस के चिंतन शिविर पर जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस की हालत पर मुझे दुख है। यह चिंतन शिविर महज एक औपचारिकता है, इससे ज्यादा कुछ नहीं। इस दौरान जाखड़ पार्टी नेता अंबिका सोनी पर काफी नाराज दिखे । उन्होंने कहा कि सोनी ने हिंदुओं को बदनाम किया है। उन्होंने कहा कि हिंदू को सीएम नहीं बनाया जाना चाहिए।
जाखड़ ने अपने खिलाफ जारी कारण बताओ नोटिस को लेकर पार्टी आलाकमान पर भी निशाना साधा। जाखड़ ने कहा कि मुझे सभी पदों से निलंबित कर दिया गया था। लेकिन मेरे पास कोई पद नहीं था। जाखड़ ने कहा कि वह अपनी विचारधारा पर कायम हैं। उनका कांग्रेस पार्टी से 50 साल पुराना नाता है। उन्होंने कांग्रेस के अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में काम किया है।
बीजेपी में जाने की अटकले !
उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील जाखड़ बीजेपी का दामन थाम सकते है। पंजाब – हरियाणा में जाखड़ काफी प्रभावी नेता है। बीजेपी इस अवसर का लाभ लेने का कोई मौका नहीं छोड़ेगी।