82 को गोल्ड मेडल, 5 नए कोर्स होंगे शुरू
अभिनव टाइम्स । राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी का 7वां दीक्षांत समारोह 16 अगस्त को दोपहर तीन बजे होगा। मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे।समारोह में 1283 छात्रों को डिग्रियां बांटी जाएंगी। 116 छात्रों को पीएचडी डिग्री और विभिन्न विषयों में सबसे ज्यादा सीजीपीए स्कोर करने वाले 82 छात्रों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे।
कुलपति प्रो. आनंद भालेराव के अनुसार, समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. के.कस्तूरीरंगन करेंगे। कोरोना के चलते पिछले साल भी दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं हो पाया था। यूनिवर्सिटी अगले सेशन से 5 तरह के विशेष कोर्स शुरू करने की प्लानिंग कर रही है। इनमें मेडिकल क्षेत्र में बीएससी, एमएससी से लेकर लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स जैसे कोर्स शामिल हैं। यूनिवर्सिटी में फिलहाल करीब 81 अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और इंटीग्रेटेड प्रोग्राम चल रहे हैं।