Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

बिजली गिरने से फटा एसिड टैंक: हिंदुस्तान जिंक के 10 कर्मचारी झुलसे, एक की मौत

अभिनव टाइम्स । चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया स्थित हिंदुस्तान जिंक में शुक्रवार शाम बिजली गिरने से एसिड टैंक फट गया। एसिड टैंक फटते ही वहां मौजूद 10 कर्मचारी झुलस गए। सभी को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया। हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि 9 को उदयपुर रेफर किया है।

ASP कैलाश सिंह संदु ने बताया कि हिंदुस्तान जिंक के हाइड्रो प्लांट में एसिड टैंकर पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे टैंकर फट गया। एसिड का रिसाव होने की वजह से वहां मौजूद 10 कर्मचारी झुलस गए। घायलों को तुरंत चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल लाया गया, यहां एक कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

यह हुए घायल
इस हादसे में डेट निवासी नाहर पुत्र दलपतसिंह, चंदेरिया निवासी नीरज पुत्र जगन्नाथ सिंह, चौसला पारसोली निवासी किशन पुत्र माधु गुर्जर, जवासिया गंगरार निवासी मनोहर पुत्र पृथ्वीराज नाई, भैरूसिंह जी का खेड़ा निवासी गोपाल पुत्र बद्रीलाल बैरागी, अभयपुर घाटा निवासी सत्यनारायण पुत्र शंकर दास, प्रवीन पुत्र चिरंजीव झा, जिंक कॉलोनी निवासी शिवराय पुत्र प्रशांत कुमार रावत, चंदेरिया निवासी शिवराय पुत्र प्रशांत कुमार घायल हो गए।

Click to listen highlighted text!