अभिनव टाइम्स । राजस्थान में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है। पिछले 10 दिन में केसों की संख्या डबल हो गई है। इसी तरह अगर केस बढ़ते रहे तो जल्द ही सरकार को कोई न कोई सख्त कदम उठाना पड़ेगा। दिल्ली में केस बढ़ने के बाद वहां की सरकार ने मास्क फिर से अनिवार्य कर दिया है। मास्क नहीं लगाने वाले पर 500 रुपए का जुर्माना लगेगा। दिल्ली में इन दिनों 2000 से 2500 की संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस आ रहे हैं। ये लगातार बढ़ रहे है। राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से केसों की संख्या 600 आ रही है, जबकि 10 दिन पहले तक राज्य में केस 300 या उससे भी कम आ रहे थे।
जांच बढ़ने के साथ केस भी बढ़े
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान से जारी रिपोर्ट देखे तो पिछले एक सप्ताह की रिपोर्ट देखे तो राज्य में टेस्टिंग भी डबल हो गई है। जुलाई में हर रोज पूरे राज्य में औसतन 5 से 6 हजार टेस्ट रोजाना होते थे, जो पिछले एक सप्ताह तक बढ़कर औसतन 12 हजार के करीब पहुंच गई। पिछले 24 घंटे की स्थिति देखे तो पूरे राज्य में 20 हजार 234 लोगों की टेस्टिंग की गई, जिसमें से 658 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले है।
इस महीने अब तक 5388 केस
राजस्थान में अगस्त महीने की स्थिति देखे तो 11 दिन के अंदर 5388 केस मिले चुके है, जबकि 12 डेथ हो चुकी है। वहीं जुलाई से तुलना करें तो पिछले महीने 31 दिन के अंदर 5837 केस मिले थे, जबकि 15 मरीजों की डेथ हुई थी।