आयुक्त को छुट्टी पर भेजने के साथ ही मेयर पक्ष ने गुलाल उछाली, एएच गौरी को अतिरिक्त जिम्मा
अभिनव टाइम्स बीकानेर। नगर निगम मेयर सुशीला राजपुरोहित और आयुक्त गोपालराम बिरदा के बीच चल रहे विवाद के बीच राज्य सरकार ने आयुक्त को छुट्टी पर भेज दिया है और अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच. गौरी को अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है। मेयर पक्ष ने इसे अपनी जीत मानते हुए छह दिन से चल रहे धरने काे समाप्त करते हुए गुलाल उछाल दी।
मेयर सुशीला राजपुरोहित ने छह दिन पहले कलक्टरी पर धरना दे दिया था। उनका आरोप था कि आयुक्त गोपालराम बिरदा उन्हें काम नहीं करने दे रहे, गलत आदेश कर रहे हैं और निर्णय से उन्हें अवगत नहीं कराते। मेयर ने आरोपों का लंबा चौड़ा पत्र संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को भी दिया। वहीं जयपुर में भी स्थानीय निकाय मंत्री शांति धारीवाल पर दबाव बनाया कि आरएएस को हटाया जाए।
इस बीच मंगलवार दोपहर सूचना मिली कि आयुक्त गोपाल लाल बिरदा को छुट्टी पर भेज दिया गया वहीं अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। गोपाल लाल बिरदा ने अवकाश पर जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि आवश्यक कार्य से गांव जाना है, इसलिए छुट्टी ली है। माना जा रहा है कि उनकी छुटि्टयों के बीच ही तबादला बीकानेर में ही किसी पद पर कर दिया जाएगा। वहीं एएच गौरी की जगह नया आयुक्त बीकानेर नगर निगम को मिल सकता है, गौरी को फिलहाल अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।
अब ये राजनीतिक मुद्दा
माना जा रहा था कि गोपाल लाल बिरदा को केबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला का पूरा समर्थन मिला था। ऐसे में उन्हें हटाया नहीं जा रहा लेकिन अचानक छुट्टी पर भेजने की खबर ने कल्ला गुट को निराश किया है। उधर, मेयर सुशीला राजपुरोहित ने इसे कांग्रेस की सरकार में भाजपा बोर्ड की जीत बताया है। सोमवार को ही मेयर व उनके समर्थकों ने डॉ. बी.डी. कल्ला को निशाने पर लेते हुए “मुर्दाबाद” के नारे लगाए थे। वहीं कल्ला ने भी कहा था कि मेयर अपने मुद्दों पर आयुक्त से बात करें, कार्रवाई करें लेकिन उन्हें बीच में न घसीटें।