गाड़ी दिलाने के नाम पर कराए साइन,नोटिस आने पर पता चला मामला
अभिनव टाइम्स । सीकर गाड़ी के लिए फाइनेंस दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने गाड़ी के नाम पर करीब पांच लाख रुपए का लोन उठा लिया। युवक के पास जब कंपनी की तरफ से बकाया राशि का नोटिस आया तो धोखाधड़ी का पता चला। सीकर के रानोली थाने में मामला दर्ज किया गया है।
रानोली थाने में समर्थनपुरा के रहने वाले मूलचंद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पास चंद्रा फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी राकेश कुल्हरी और सुभाष कुल्हरी आए। उन्होंने आई 20 हुण्डई कार दिलाने और उस पर फाइनेंस करवाने की बात कही। उन्होंने उससे और बेटे के साथ रिश्तेदार राजकुमार सामोता से कागज पर साइन करवा लिए थे। गाड़ी नहीं मिलने पर दोनों कर्मचारियों से मिलकर अपनी फाइल वापस मांगी। दोनों ने कहा कि आपकी फाइन को निरस्त कर देंगे आप बेफिक्र रहे।
मूलचंद ने बताया कि कुछ दिनों बाद उसके एसके फाइनेंस कंपनी की तरफ से बकाया राशि होने का नोटिस आया। नोटिस के बारे में बात की तो बार-बार फाइनेंस को निरस्त करने की बात कही लेकिन बाद में मना कर दिया। उन्होंने बताया कि उसके नाम पर राकेश और सुभाष ने 4 लाख 96 रुपए का लोन उठा लिया। जबकि उसके बैंक में बैंक की ओर से कोई भी पैसा नहीं आया। मूलचंद ने दोनों के खिलाफ रानोली थाने में मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक जगदीश सिंह कर रहे है।