Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग: पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी ​पर चढ़े छात्र

अभिनव टाइम्स। राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी में 3 छात्र चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं। जिन्हें उतारने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन के साथ पुलिस की टीम मौके पर तैनात है। लेकिन छात्र नीचे नहीं उतर रहे हैं।

दरअसल, छात्र नेता नरेंद्र यादव, मनु दाधीच और राहुल मीणा सवा एक बजे पानी की टंकी पर चढ़े। तीनों छात्रों के हाथ में पेट्रोल की बोतले हैं। साथ ही तीनों ने गले में रस्सी से फंदा भी लगा रखा है। जिसका दूसरा छोर टंकी की रेलिंग से बंधा है। पानी की टंकी के नीचे आपदा राहत टीम ने सुरक्षा के इंतजाम किए गए।

अपने समर्थकों के साथ टंकी पर चढ़े छात्र नेता नरेंद्र यादव ने कहा कि जब तक सरकार 100% एडमिशन की प्रक्रिया पूरी नहीं कर लेती। छात्रसंघ चुनाव नहीं होने चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से लोकतंत्र के महापर्व में छात्र शामिल नहीं हो सकेंगे। लेकिन अगर सरकार ने फिर भी ऐसा किया तो हम आत्म दाह कर लेंगे। पीछे नहीं हटेंगे। हमारे साथ जबरदस्ती की गई तो हम आत्महत्या कर लेंगे लेकिन पीछे नहीं हटेंगे।

दरअसल, राजस्थान सरकार ने प्रदेश में 26 अगस्त को छात्र संघ चुनाव का ऐलान किया है। लेकिन प्रदेश में अब तक एडमिशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। ऐसे में एबीवीपी और एनएसयूआई दोनों ही छात्र संगठनों द्वारा सरकार से चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी।

लेकिन पिछले दिनों उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव ने 26 अगस्त को ही चुनाव कराने का बयान दिया था। जिसके बाद छात्रों ने सरकार के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है। पिछले 3 दिनों से एबीवीपी जहां यूनिवर्सिटी कैंपस में धरना दे रही है। वहीं सरकार के खिलाफ आज एबीवीपी के समर्थक छात्र पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं।

Click to listen highlighted text!