Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

जिले की 4 हजार 252 किलोमीटर सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। 5 सितंबर से चलेगा रोड रिपेयर प्रोग्राम

जिला कलेक्टर ने की सड़कों की स्थिति की समीक्षा

अभिनव टाइम्स बीकानेर। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 5 सितंबर से 20 अक्टूबर तक रोड रिपेयर प्रोग्राम चलाया जाएगा। इस दौरान जिले की लगभग 4 हजार 252 किलोमीटर सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 5 सितंबर से 5 अक्टूबर तक डीएलपी की लगभग 1 हजार 522 किलोमीटर तथा दूसरे चरण में 20 अक्टूबर तक नॉन डीएलपी की लगभग 2 हजार 930 किलोमीटर सड़कों को मिशन मोड में दुरुस्त किया जाएगा।

इस दौरान जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन से संबंधित कार्यों के दौरान बिना अनुमति सड़क खोदने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को भी इस संबंध में पत्र प्रेषित करते हुए निर्देश दिया जाएगा। उन्होंने आरएसआरडीसी (राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन), एनएच तथा यूआईटी से जुड़े सड़कों और अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता राजीव गुप्ता मौजूद रहे।

Click to listen highlighted text!