नई दिल्ली। महेश बाबू के बयान के बाद साउथ सिनेमा और बॉलीवुड की खाई पटने का नाम नहीं ले रही। इस विवाद में एक-एक करके और भी लोग कूदते जा रहे हैं। हाल ही में हिन्दी सिनेमा बनाम साउथ सिनेमा की इस लड़ाई में एंट्री करने वालों में बॉलीवुड के माचो मैन सुनील शेट्टी का नाम भी जुड़ गया है। सुनील शेट्टी ने इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी पर अपना पक्ष रखा है।
सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक इवेंट में बताया कि बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बीच चल रहा ये विवाद सोशल मीडिया की वजह से हो रहा है। यहीं से इसे क्रिएट किया गया है। अभिनेता ने कहा कि हम भारतीय हैं और फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जाए तो वहां भाषा बीच में आती ही नहीं है। वहां पर कंटेंट जरूरी है। मैं भी साउथ से आता हूं लेकिन मेरी कर्मभूमि मुंबई है तो मैं हमेशा मुंबईकर रहूंगा। तथ्य ये है कि ऑडियंस यू डिसीजन ले रही है की कौन सी फिल्म उन्हे देखनी चाहिए, कौन सी उन्हे देखनी नहीं चाहिए।’