Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

राजस्थान में मानसून फिर एक्टिव; जयपुर समेत 12 जिलों में तेज बरसात

अभिनव टाइम्स बीकानेर | राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने के साथ ही बारिश का दौर शुरू हाे गया है। मंगलवार देर शाम से लेकर बुधवार सुबह तक राज्य के जयपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, नागौर, सवाई माधोपुर समेत 12 जिलों में 2 से लेकर 5 इंच तक पानी बरसा। पिछले 24 घंटे के दौरान माउंट आबू में सबसे ज्यादा 5 इंच(134MM) बरसात हुई। इसके बाद हिल स्टेशन की खूबसूरत वादियों में झरने बहने लगे।

उधर, जयपुर में भी बीती रात से बुधवार अलसुबह तक अच्छी बारिश हुई। राजधानी के प्रताप नगर, सांगानेर, बस्सी, पावटा, चाकसू में 2 इंच(60MM) तक पानी गिरा। इसी तरह दौसा में महुवा, बांदीकुई, चूरू में राजगढ़, रतनगढ़, भीलवाड़ा में मांडल, बारां में किशनगंज, बांसवाड़ा में जगपुरा और नागौर के डीडवाना में भी अच्छी बरसात हुई।

Click to listen highlighted text!