Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Wednesday, November 27

Reliance Industries फोर्ब्‍स की लिस्‍ट में दो पायदान ऊपर चढ़ी

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। मुकेश अंबानी के नेतृत्‍व वाली रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) Forbes की ताजातरीन Global 2000 list में 53वें नंबर पर पहुंच गई है। इसने दो पायदान की बढ़त दर्ज की है। यह लिस्‍ट दुनियाभर की पब्लिक कंपनियों पर बनी है। Forbes Global 2000 की रैंकिंग में दुनिया की बड़ी कंपनियां शामिल हैं। यह लिस्‍ट कंपनी के चार मेट्रिक्‍स-सेल्‍स, प्रॉफिट, एसेट्स और मार्केट वैल्‍यू को देखकर तैयार की गई है।

रिलायंस के बाद स्‍टेक बैंक ऑफ इंडिया का नाम

इस लिस्‍ट में रिलायंस के बाद स्‍टेक बैंक ऑफ इंडिया का नाम है। यह 105वें नंबर पर है। इसके बाद HDFC Bank 153वें, ICICI Bank 204वें नंबर पर है। दूसरी भारतीय कपंनियों में ONGC का 228वां नंबर है। जबकि HDFC का 268वां, IOC का 357वां, TCS का 384वां, टाटा स्‍टील का 407वां और एक्सिस बैंक का 431वां नंबर है। फोर्ब्‍स के मुताबिक एनर्जी और बैंकिंग सेक्‍टर की कंपनियां Forbes की Global 2000 list में public companies में सबसे ऊपर हैं।

Click to listen highlighted text!