Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

गायों के लिए सेवण घास और पानी की व्यवस्था का सेवा कार्य जारी

अभिनव टाइम्स बीकानेर | गायों के लिए सेवण घास और पानी की व्यवस्था का नियमित सेवा कार्य जय भवानी मंडल की ओर से किया जा रहा है। इसके लिए मंडल की ओर से एक बीघा भूमि पर सेवण घास के बीज लगाए गये जिनकी नियमित देखरेख के कारण व अच्छी बरसात के कारण यहां अच्छी मात्रा में सेवण घास उपलब्ध हो पाई। अब प्रतिदिन गायों के लिए सेवण घास उपलब्ध करवाने का कार्य किया

जा रहा है वहीं विभिन्न गांवो में गायों के लिए पानी की व्यवस्था भी की जा रही है। मंडल अध्यक्ष जेएस लालजी देरासरी व धनराज ओझा ने बताया कि गायो के चारे के लिए एक बीघा जमीन में सेवण के बीज लगाए गए थे। इसके साथ ही मंडल के सदस्य ब्रजरतन भादानी, मोहन लाल, बजरंग सहित सभी सदस्य के सहयोग से विभिन्न गांवो में गायों के लिए पानी की टूटी फूटी कुंडियों की मरमत व रंग पेंट करके उसमें टैंकरों द्वारा पानी भरवाने की नियमित व्यवस्था की गयी और जहां ऊंचे धोरो पर टैंकर नही पहुंच सकता तो वहा मंडल सदस्यों द्वारा जीप के माध्यम से पानी और चारे की व्यवस्था की गयी। मंडल की ओर से यह सेवा कार्य कोरोना काल के विकट दौर से लेकर वर्तमान तक निरंतर जारी है।

Click to listen highlighted text!