Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

शहादत को सलाम: कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन

वो एतिहासिक दिन जब भारत ने 1999 में हुए कारगिल युद्ध में पडौसी देश पाकिस्तान को हराया था। इस युद्ध में शहीद हुए

शूरवीरों की याद में आज ही के दिन कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। पूरे देश में कारगिल विजय दिवस मना रहा है। देशभर में शहीदों को श्रद्धाजंलि दी जा रही है। इसी क्रम में आज बीकानेर देहात युवा मोर्चा द्वारा जिला अध्यक्ष जसराज सिंवर

के नेतृत्व में शहीदों को श्रद्धाजंलि दी गयी। स्थानीय एमएम ग्राउण्ड में खिलाडिय़ों के साथ युवा मोर्चा ने श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहें। श्रद्धाजंलि के दौरान वीर शहीद अमर रहे के नारे भी गुंजते रहें। इस सम्बंध में सिंवर ने बताया कि सन 1999 में आज ही के दिन भारत के वीर सपूतों ने कारगिल की चोटियों से पाकिस्तानी फौज को खदेड़कर तिरंगा फहराया था। सिंवर ने कहा कि कारगिल विजय दिवस पर सभी भारतीयों को बधाई औैर जिन जवानों की बदौलत हमने कारगिल युद्ध जीता था। वे सशस्त्र बलों के लिए और देश के लिए हमेश प्रेरणास्त्रोत रहेंगे। इस दौरान तीरदांजी कोच गणेश व्यास,अरूण कल्ला,भैरूरतन ओझा,अमर जोशी,रामनिवास चौधरी,राजेश विश्रोई सहित अनेक युवा मौजूद रहे।

Click to listen highlighted text!