Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

बीकानेर में फिर रीट में चीट की कोशिश….

स्पाइस कैमरा और संदिग्ध सामान के साथ दो युवक गिरफ्तार, हो सकते हैं बड़े खुलासे

अभिनव न्यूज

REET में चप्पल से चीट करवाने के मामले में चर्चा में आया बीकानेर एक बार फिर इसी परीक्षा के लिए बदनाम होता नजर आ रहा है। बीकानेर पुलिस ने दो युवकों को REET परीक्षा में नकल करवाने की कोशिश के मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों के पास बल्यूट्रूथ​​​, स्पाइस कैमरा, माइक सहित कई संदिग्ध सामान मिले हैं।

जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने शनिवार सुबह REET एग्जाम की पहली पारी शुरू होने से पहले दिनेश व प्रदीप चौधरी नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे। पुलिस को मिली सूचनाओं के आधार पर डीएसटी व जेएनवीसी पुलिस ने संयुक्त रूप से इन युवकों पर नजर रखी। बाद में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने फिलहाल दोनों युवकों काे मेडिकल मुआयने के लिए पीबीएम अस्पताल भेजा है। इसके बाद शाम तक पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है।

हर संदिग्ध पर नजर

बीकानेर पुलिस ने हर संदिग्ध पर नजर रखी है। बड़ी संख्या में केंडिडेट्स के फोन सर्विलांस पर रखे गए हैं। इसी आधार पर पुलिस को कई जानकारी मिल रही है। डीएसटी टीम की कोशिश से ही पुलिस इस कार्रवाई को अंजाम दे पाई है। जिसमें महेंद्र दत्त शर्मा और दीपक यादव की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Click to listen highlighted text!