अभिनव न्यूज
राजस्थान में REET को देखते हुए एक बार फिर नेटबंदी हो रही है । जालोर में शनिवार सुबह से 36 घंटे लिए इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी । जोधपुर संभागीय आयुक्त कैलाश चंद्र मीणा ने इसके आदेश जारी किए राज्य में होने वाली बड़ी परीक्षाओं के पेपर आउट और नकल के मामलों के तार किसी न किसी प्रकार से जालोर से जुड़ने के बाद जिला कलेक्टर ने नेटबंदी की सिफारिश की थी । SP हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि जिले में REET के दौरान कानून – व्यवस्था बनाए रखने के लिए जोधपुर संभागीय आयुक्त ने जिले में शनिवार सुबह 6 बजे से 24 जुलाई शाम को 6 बजे तक नेटबंदी लागू की है । इस दौरान जिले में 2G , 3G , 4G मोबाइल सेवा के साथ ही ब्रॉडबैंड इंटरनेट सहित सभी प्रकार की सेवाएं बंद रहेंगी ।
राजस्थान के कई जिलों में और भी इंटरनेट बंद होने के आदेश जारी हो सकते हैं