राजस्थान से बाहर डिग्री करने वाले रीट लेवल वन के 120 चयनित बेरोजगारों को मिली नियुक्ति
अभिनव न्यूज
REET लेवल वन में चयनित केंडिडेट्स को नियुक्ति देने का सिलसिला अभी चल रहा है। शिक्षा विभाग ने राजस्थान से बाहर के युनिवर्सिटी में डिग्री करने वाले एक सौ बीस केंडिडेट्स को टीचर के रूप में शुक्रवार को नियुक्ति दे दी। इन केंडिडेट्स की डिग्री की जांच की गई, जो सही पाए जाने पर नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को चयनित टीचर्स की लिस्ट भेजते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त पदों पर नियुक्ति और पदस्थापित करने के निर्देश दिए हैं। अगले एक-दो दिन में ही इन टीचर्स का पदस्थापन कर दिया जाएगा। संभवत: रीट लेवल टू के एग्जाम संपन्न होने के बाद सोमवार व मंगलवार तक सभी जिलों से पदस्थापन आदेश जारी हो जाएंगे।
युनिवर्सिटी तक पहुंचा विभाग
इन टीचर्स को नियुक्ति देने से पहले शिक्षा विभाग ने देशभर के युनिवर्सिटी में अपने प्रतिनिधि भेजकर इसकी जांच करवाई। अभ्यर्थी ने जहां की डिग्री बताई थी, उसी युनिवर्सिटी में पहुंचकर निदेशालय की टीम ने रिकार्ड का वेरिफिकेशन किया है। जिन केंडिडेट्स का रिकार्ड सही मिला, उन्हें नियुक्ति दी जा रही है। अभी ये पता लगाया जा रहा है कि किन केंडिडेट्स की डिग्री गलत थी।
भोपाल व प्रयागराज की डिग्री
शिक्षा निदेशालय ने देशभर में अपनी टीम भेजी है, जहां से रिपोर्ट आ रही है, वहां के केंडिडेट्स को नियुक्ति दी जा रही है। इस 120 केंडिडेट्स की डिग्री मध्यप्रदेश के भोपाल और उत्तरप्रदेश के प्रयागराज की युनिवर्सिटी और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से थी।