अभिनव न्यूज | भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) जोधपुर की स्पेशल टीम ने स्थानीय निकाय विभाग के सहायक लेखाधिकारी दिनेश कुमार सोनी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसने यह राशि विभाग से रिटायर्ड हो चुके एक कर्मचारी के पेंशन से जुड़े कागजात तैयार करने की एवज में ली थी।
एसीबी जोधपुर की स्पेशल टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका एक रिश्तेदार स्थानीय निकाय विभाग से रिटायर्ड हो चुका है। उसके पेंशन से जुड़े कागजात अभी तक तैयार नहीं हो पाए है। इन कागजात को तैयार करने के लिए स्थानीय निकाय विभाग के जोधपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय का सहायक लेखाधिकारी दिनेश कुमार सोनी पांच हजार रुपए की मांग करते हुए लगातार परेशान कर रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी मौसी के पेंशन से जुड़े कागजात तैयार करने के लिए वह दो हजार रुपए पहले से ले चुका है।
शिकायत का सत्यापन होने के बाद आज ट्रैप का आयोजन कर परिवादी को सोनी के पास पांच हजार रुपए के साथ उसके कार्यालय में भेजा गया। पांच हजार रुपए थमाते ही सोनी ने यह राशि अपनी जेब में डाल ली। उसी समय पुलिस निरीक्षक मनीष वैष्णव के नेतृत्व में तैयार एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। उसकी जेब से रंग लगे पांच हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए। अब उसके पाल रोड स्थित मकान की तलाशी ली जा रही है।