मोबाइल से रुपए ट्रांसफर
अभिनव न्यूज
सीकर | अपने घर लौट रहे सेना के जवान से बाइक सवार बदमाशों ने लूट की। रिवॉल्वर तानकर पहाड़ों में ले गए और मारपीट की। मोबाइल का पासवर्ड पूछकर रुपए ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मामला सीकर के पाटन इलाके का है।
जयपुर इलाके के रहने वाले सैनिक रवि ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। जवान ने पुलिस को बताया कि वह छुट्टी लेकर बीकानेर से सीकर अपने घर बस से आ रहे थे। सीकर आने के बाद पाटन अपने एक परिचित की गाड़ी में पहुंचे। 18 जुलाई की रात 9 बजे वह पाटन बस स्टैंड पर खड़े थे। उन्होंने एक बोलेरो गाड़ी से लिफ्ट मांगी। अचानक पीछे से एक अपाचे बाइक पर दो युवक आए। उन्होंने कहा कि वह बानसूर की तरफ जा रहे हैं और उन्हें छोड़ देंगे। सैनिक विश्वास कर उनकी बाइक पर बैठ गया।
पहाड़ों में ले जाकर मारपीट की
रास्ते में युवकों ने बाइक में पेट्रोल डलवाया। पेट्रोल पंप से 100 मीटर दूर बदमाशों ने बाइक को रोका और कहा कि पैर में दर्द है तो आप बीच में बैठ जाओ। जवान पीछे बैठ गया। बदमाशों ने बाइक दूसरे रास्ते पर घुमा ली और पीछे बैठे बदमाश ने सैनिक के सिर पर रिवॉल्वर तान दी। सैनिक के दोनों मोबाइल छीनकर पहाड़ों की तरफ ले गए।
जेल के पास छोड़कर भागे
पहाड़ों पर चार बदमाश पहले से मौजूद थे। 6 बदमाशों ने जवान के साथ मारपीट की। जान से मारने की धमकी देते हुए पर्स और सामान भी छीन लिया। बदमाशों ने रिवॉल्वर लगाकर सैनिक से उसका मोबाइल पासवर्ड पूछा और रुपए भी ट्रांसफर कर लिए। बदमाशों ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाश सैनिक को रामसिंहपुरा जेल के पास छोड़कर चले गए। सैनिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और बैंक ट्रांसफर डिटेल के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।