अब तक 442 गोष्ठियों से 14 हजार 276 किसानों तक पहुंचाई कृषि संबंधी जानकारी
अभिनव न्यूज
बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर चलाई जा रही माटी परियोजना के तहत मंगलवार को हिम्मतासर गांव में कृषि गोष्ठी आयोजित हुई।
इस दौरान किसानों को मृदा स्वास्थ्य, जैविक एवं संरक्षित खेती, फसल विविधिकरण, पशुपालन, कीट एवं व्याधि प्रबंधन और प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी दी गई। कृषि लागत मूल्य घटाने के साथ उत्पादन एवं आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन किया
उप निदेशक कृषि (वि.) कैलाश चौधरी ने बताया कि परियोजना के पहले चरण में 16 मई से गांवों में किसान गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। इन गोष्ठियों में किसानों से सीधा संवाद किया जाकर उनकी व्यवहारिक समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जा रहा है।
चौधरी ने बताया कि दूसरे चरण में जिले के 25 गांवों में 1 हजार 240 किसानों की कृषि योग्य भूमि, मृदा की स्थिति, उपलब्ध संसाधन, वर्तमान में की जाने वाली खेती एवं आमदनी, आय एवं उत्पादन बढ़ाने की योजना तथा परिणाम संबंधी रेकार्ड संकलित किया जाएगा। सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ विभिन्न ऋण योजनाओं से इन क्षेत्रों के किसानों को जोड़ने के प्रयास होंगे।
इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र बीकानेर के डॉ. शीशपाल सिंह, नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक रमेश ताम्बिया, सहायक निदेशक कृषि डॉ रामकशोर मेहरा, पशु चिकित्सक डॉ वेदप्रकाश, सांख्यिकी अधिकारी डॉ. मानाराम जाखड़, सहायक कृषि अधिकारी लक्ष्मण सिंह शेखावत और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। संचालन कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत कृषि ने किया।