कालीसिंध बांध के 7 गेट खोले; तेज बहाव में बहीं गाड़ियां
अभिनव न्यूज
राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान दक्षिणी क्षेत्र के जिलों में 8 इंच तक बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश के कारण इन क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात नजर आने लगे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिणी क्षेत्र के 7 जिलों में आज भी तेज बारिश का अनुमान है। वहीं, झालावाड़ में कालीसिंध नदी उफान पर है और बांध ओवरफ्लो हो गया है।
राजस्थान में सबसे अधिक बारिश झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़ में हुई है। बांसवाड़ा के भूंगड़ा क्षेत्र में 203MM हुई। इन जिलों में 2 से लेकर 8 इंच तक पानी बरसा है।
वहीं, MP और झालावाड़ में तेज बारिश के बाद कालीसिंध नदी का जलस्तर बढ़ गया। इसके बाद प्रशासन ने कालीसिंध बांध के 7 गेट खोलकर वहां से 73,926 क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा। मौसम विभाग की माने तो आज भी दक्षिण राजस्थान के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने का अनुमान है।
झालावाड़ में सबसे ज्यादा 100MM बरसात डग में हुई। इसके अलावा पचपहाड़, पिड़ावा में भी अच्छी बरसात होने के कारण बरसाती नदियां-नाले ओवरफ्लो होकर बहने लगे। झालावाड़ मेगा हाईवे टोल प्लाजा से हरिगढ़ खेड़ा मार्ग बंद हो गया। यहां बनी पीलिया खाल की पुलिया पर 2 से 3 फुट पानी बह रहा है। वहीं, झालावाड़-कोटा सीमा पर नांगली नदी की पुलिया पार करते समय ट्रेक्टर बहने लगा। जिसे बाद में ग्रामीणों की मदद से बहार निकाला गया।
इधर, बांसवाड़ा शहर के अलावा जिले के सज्जनगढ़, शेरगढ़, बागीडोरा, गढ़ी, भूंगड़ा, दानपुर, केसरपुरा में भी भारी बारिश हुई। कोटा में रामगंज मंडी, चेचत, डींगोद, कानावास, बूंदी के तालेड़ा, केश्वारायपाटन, डूंगरपुर के सागवाड़ा, गलियाकोट और सिरोही के माउंट आबू में भी तेज बारिश के बाद लोगों को गर्मी-उमस से राहत मिली।
चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश से कई जगह पानी भरा
चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा, भदेसर और डूंगला में भी तेज बारिश हुई। इधर, निम्बाहेड़ा में भी 122MM बारिश के बाद कस्बे की सड़कें पर पानी नदियों की तरह बहता दिखा और दुकानों-घरों में पानी भर गया। सड़क किनारे खड़े दुपहिया-चौपहिया वाहन पानी में आधे से ज्यादा डूबे नजर आए।