Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

सावन में हवा के साथ बरसे बादल: शाम को छाई काली घटाएं, कई जगह तेज तो कई बौछारें

अभिनव न्यूज

बाड़मेर | में दिनभर आसमान में बादलो की आवाजाही हो रही थी। लोग सुबह से बारिश का इंतजार कर रहे थे। शाम होते-होते कई तेज बारिश तो कई हल्की बारिश हुई है। शाम को 6 बजे अचानक हवा चलने के साथ आसमान में काले बादल छा गए। फिर बारिश का दौर शुरू हुआ। रुक-रुक कर बारिश रात तक चलती रही।शाम को शहर में हुई बारिश से कलेक्ट्रेट व रॉय कॉलोनी रोड पर सड़कों पानी बहता नजर आया। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.5 और न्यूनतम तापमान 26.3 दर्ज किया गया है।

जिले में बीते कुछ दिनों से आसमान में बादल छाए है। गुरुवार को सावन के पहले दिन बालोतरा, समदड़ी, बायतु सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई है। कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई थी। रात को ठंडी हवा शुरू हो गई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। शुक्रवार को सुबह करीब 7 बजे बाड़मेर हल्की बारिश हुई। इसके बाद सूरज व बादलों के बीच आंख मिचौली का खेल पूरे दिन तक चलता रहा। शाम होते है आसमान काली घटाएं छा गई। हवा के साथ बारिश की बौछार शुरू हुई। बारिश का दौर रात तक चलता रहा। शुक्रवार को जिले बालोतरा, नागाणा, बायतु, कवास, उतरलाई गेहूं सहित आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश हुई है तो कई हल्की बारिश हुई है।

मौसम विभाग का आगामी कुछ दिनों तक बारिश का मौसम रहने की संभावना जता रहा है। वहीं, राजस्थान के कई जिलों में अतिवृष्टि हुई है। इससे बाढ़ से जैसे हालात बने हुए है।

Click to listen highlighted text!