Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

फ्री फायर खेलने से रोका तो स्टूडेंट ने किया सुसाइड

कोटा | में रविवार को सुसाइड करने वाले काेचिंग स्टूडेंट के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। कोचिंग स्टूडेंट 5 महीने से ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेल रहा था। पिता का आरोप है कि उसका दोस्त भी लगातार उसे गेम खेलने के लिए बोल रहा था। इसी तनाव के चलते उसने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।

घटना जवाहर नगर थाना क्षेत्र की है। कोचिंग स्टूडेंट नवनीत नवासी नायडू (16) अंडमान निकोबार का रहने वाला था। जब छात्र रविवार सुबह कमरे से बाहर नहीं निकला तो पीजी मालिक रूम में देखने पहुंचा। जहां मृत पड़ा था। सुसाइड करने वाले कोचिंग छात्र के परिजन सोमवार को कोटा पहुंचे। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमाॅर्टम करवाया। मृतक छात्र के पिता पोलोनेनी नवासी नायडू ने बताया कि दोस्त उनके बेटे पर फ्री फायर गेम खेलने के लिए प्रेशर बना रहा था।

तीन भाइयों में सबसे बड़ा था
मृतक छात्र नवनीत नवासी नायडू तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वो कोटा में कोचिंग से NEET की तैयारी कर रहा था। पिछले साल सितंबर महीने से कोटा में रह रहा था। उसके पिता पोलोनेनी नवासी नायडू पुलिस में ASI (कम्युनिकेशन) है

पिता-बोले 5 महीने से खेल रहा था गेम
पिता पोलोनेनी नवासी नायडू ने बताया कि उनका बेटा 5 महीने से ऑनलाइन गेम खेल रहा था। पता लगा तो उसको समझाया था कि अपनी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। पढ़ाई में मन नहीं लग रहा हो या कोई प्रेशर हो तो लेने आ जाता हूं।
बेटे ने कहा था कि अच्छे नंबर लाकर दिखाऊंगा और डॉक्टर बनूंगा। 20-25 दिन पहले बेटे ने फोन कर कहा था कि पापा मुझे लेने आ जाओ। तब उसको समझाया था कि 3 महीने बाद कोचिंग खत्म हो जाएगी। अभी स्कूल में एडमिशन भी नहीं होगा।

पिता ने कहा- वो 28 जून से कोचिंग नहीं जा रहा था। पिछले सप्ताह बुधवार को उससे बात हुई थी। उस समय वो थोड़ा अपसेट था। उसने बोला मंडे से कोचिंग जाऊंगा। ऑनलाइन गेम खेलने का शक हुआ तो उन्होंने फिर से समझाया और डांट दिया। उसके पास लेपटॉप था। लेपटॉप को हॉस्टल संचालक को हैंड ओवर करवा दिया।
साथ ही उसके पास जो पैसे थे, उन्हें भी हॉस्टल संचालक को देने को कहा। जरूरत के हिसाब से लेने को कहा। पता नहीं था ऐसा कदम उठा लेगा। जबकि उसका ध्यान रखने के लिए खुद के खर्च पर हॉस्टल में CCTV लगवा रखा था। उसे ऑनलाइन देखता रहता था। नेट की प्रॉब्लम की वजह से कई बार कैमरा काम नहीं करता था।
जवाहर नगर थाना ASI ओमप्रकाश ने बताया कि छात्र पढ़ाई में ठीक था। वो महावीर नगर फर्स्ट इलाके में हॉस्टल में रहता था। मोबाइल फ्री फायर गेम खेलता था। शनिवार रात को उसने जहर खाकर हॉस्टल के कमरे में फंदा लगा लिया। सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है।

Click to listen highlighted text!