शुभ मास- आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष
शुभ तिथि नवमी रिक्ता संज्ञक तिथि सायं 6 बजकर 25 मिनट तक रहेगी. नवमी तिथि को विवाह आदि मांगलिक विवाह कार्य इत्यादि कार्य शुभ माने जाते हैं. नवमी तिथि में जन्मे जातक धनवान भाग्यवान, गुणवान, पराक्रमी होते हैं.
शुभ नक्षत्र चित्रा नक्षत्र दोपहर 12 बजकर 13 मिनट तक ततपश्चात स्वाति नक्षत्र रहेगा. चित्रा नक्षत्र में यदि तिथि शुभ हो तो यात्रा, विवाह,गृह प्रवेश, मांगलिक कार्य इत्यादि कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते हैं. चित्रा नक्षत्र में जन्मा जातक मेघावी, विलासप्रिय, धनवान, बुद्धिमान होता है.
चन्द्रमा- सम्पूर्ण दिन तुला राशि में संचार करेगा.
व्रतोत्सव- भड़ल्या नवमी, गुप्त नवरात्र समाप्त.
राहुकाल- प्रातः 10.30 बजे से 12 बजे तक
दिशाशूल- शुक्रवार को पश्चिम दिशा मे दिशाशूल रहता है. यात्रा को सफल बनाने लिए घर से जौ खा कर निकले.
आज के शुभ चौघड़िये- सूर्योदय से पूर्वाह्न 10.50 तक लाभ, अमृत का, दोपहर 12.32 मिनट से 2.14 तक शुभ का, सायं 5.37 से सूर्यास्त तक चर का चौघड़िया.