Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

ऊर्जा मंत्री भाटी के प्रयासों से श्रीकोलायत के राजकीय विद्यालयों को मिली 34 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

रा.उ.मा.वि. झझू में 02 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष हेतु 25.08 लाख रुपये स्वीकृत

06 रा.उ.प्रा.वि. में विद्युतिकरण हेतु 04.50 लाख रुपये स्वीकृत

रा.प्रा.वि. 3 जी.एम.एम. घेरा माईनर में निर्माण कार्य हेतु 04.50 लाख रुपये स्वीकृत

बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के प्रयासों से  विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के अनेक राजकीय विद्यालयों को नव निर्माण, सुदृढिकरण एवं विद्युतिकरण हेतु 34 लाख रुपये से अधिक राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया की राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा एवं आयुक्त स्कूल शिक्षा जयपुर द्वारा इस सम्बंध में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी कर दी गई है। इसमें रा.उ.मा.वि. झझू में कॉमर्स संकाय हेतु 02 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष मय फर्नीचर के लिये 25.08 लाख रुपये स्वीकृत किये गये है। इसी प्रकार क्षेत्र की राजकीय संस्कृत विद्यालय बरसलपुर, रा.उ.प्रा.वि. भूरासर पुराना, रा.उ.प्रा.वि. चक 1 एम.के. डी. भलूरी, रा.उ. प्रा. वि. आदुराम की ढाणी खारिया, रा.उ.प्रा.वि. लम्माणा भाटियान, रा.उ.प्रा.वि. बाला का गोल विद्यालयों में 0.75 लाख रुपये प्रति विद्यालय से कुल 4.50 लाख रुपये के विद्युतिकरण का कार्य करवाये जायेंगे। इसी प्रकार  रा.प्रा.वि. 3 जी.एम. घेरा माईनर, ग्रा.प. शास्त्री नगर के विद्यालय भवन में सुदृढिकरण एवं मरम्मत हेतु 4.50 लाख रुपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि किसी भी क्षेत्र के विकास का मूल आधार शिक्षा का विकास है, इसी मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुये उन्होंने शिक्षा में पिछड़े कहे जाने वाले श्रीकोलायत क्षेत्र को अग्रणी बनाने पर विशेष ध्यान देते हुये विद्यालयी एवं महाविद्यालयी शिक्षा के विकास हेतु निरन्तर प्रयास किये । उसी के परिणामस्वरूप आज श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में मात्र तीन वर्षों के भीतर 05 राजकीय महाविद्यालय संचालित हो रहे है, जिनमें 02 स्नातकोत्तर एवं 01 कन्या महाविद्यालय शामिल है। क्षेत्र के सैंकड़ो विद्यालय क्रमोन्नत हो चुके है। 18 महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भी स्वीकृत होने से शिक्षा की स्थिति में ऐतिहासिक सुधार हुआ है। आज क्षेत्र के गरीब, दलित, वंचित एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को उनके घर के निकट ही इन राजकीय संस्थानों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व अनेक सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त हो रहा है।
मंत्री भाटी ने श्रीकोलायत की शिक्षा में हुये विकास का श्रेय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को दिया है, दूसरी ओर श्रीकोलायत क्षेत्रवासियों द्वारा शिक्षा के साथ-साथ चिकित्सा, विद्युत, पेयजल, सड़क एवं अन्य सभी विभागों में हो रहे विकास कार्यों का श्रेय ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी को दिया है।

Click to listen highlighted text!