बीकानेर। सिंथेसिस के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज ने बताया कि 19 जून को श्री करण नरेन्द्र एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय, जोबनेर द्वारा आल राजस्थान के लिए जैट की परीक्षा आयोजित की गई। जिसके माध्यम से एग्रीकल्चर, होर्टीकल्चर, फोरेस्ट्री आदि ब्रांचेज हेतु विभिन्न कालेजों में एडमिशन होंगे। सोमवर 4 जुलाई को घोषित रिजल्ट में संस्थान की स्नेहा राय ने सम्पूर्ण राजस्थान में 41वीं और फीमेल केटैगरी में 13वीं रैंक प्राप्त की है। इनके पिता अरूण कुमार राय अध्यापक व माता आशा गृहणी है। इसी प्रकार देवाराम लेघा ने 12वीं के साथ सम्पूर्ण राजस्थान में 72वीं रैंक व विद्या सींवर नें 127वीं रैंक प्राप्त की है। इन सभी विधार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय सिंथेसिस गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया। संस्थान में विधार्थियों को नीट के साथ साथ जैट परीक्षा देने हेतु विशेष मोटीवेशन दिया गया।
अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में दीपिका सोनी, रविन्द्र सिंह, सुमन सियाग, प्रियंका इन्दलिया, सोहिनी चौधरी, सपना जयपाल, ज्योतिप्रिया, अक्षत लखेसर, अजंलिप्रिया, सरिता बरोर और वंशिका सोलंकी है।
फोटो संलग्न है –
1. स्नेहा राय
2. देवाराम लेघा
3. विद्या सींवर