Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

‘पुकार’ के तहत 495 स्थानों पर मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण पाठशालाएं आयोजित

जिला कलक्टर की पहल पर चल रहा अभियान

बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर जिले में चल रहे पुकार अभियान के तहत बुधवार को 495 स्थानों पर मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण पाठशालाओं (जाजम बैठक) का आयोजन हुआ। इस दौरान महिला एवं बाल विकास तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों ने गर्भधारण से बच्चे के दो वर्ष के होने तक रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने राजकीय शहरी स्वास्थ्य केन्द्र नं. 4 द्वारा मोहल्ला पंजाबगिरान में आयोजित पाठशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. मोहम्मद जिब्रान, एएनएम सुमन टॉक, अनिता चौधरी, पब्लिक हैल्थ मैनेजर तपन व्यास मौजूद रहे। इस दौरान एनसीडी में उत्कृष्ट कार्य करने पर आशा सहयोगिन रुखसाना खातून को पुरस्कृत किया गया।

डॉ. मीणा ने बताया कि जिले में 495 स्थानों पर इन पाठशालाओं का आयोजन हुआ। इस दौरान 11 हजार 432 महिलाओं से संवाद किया गया। इनमें 3 हजार 994 गर्भवती तथा 4 हजार 825 धात्री महिलाएं शामिल हैं। इस दौरान आयरन फॉलिक एसिड की 37 हजार 212 टेबलेट्स वितरित की गई।
अभियान के तहत अब तक 6 हजार 530 पाठशालाओं का आयोजन हुआ है। इस दौरान 1 लाख 46 हजार 752 महिलाओं से संवाद किया जा चुका है। इनमें 40 हजार 183 गर्भवती और 54 हजार 84 धात्री महिलाएं थी। अब तक आरयन फॉलिक एसिड की 5 लाख 5 हजार 183 की टेबलेट्स वितरित की जा चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में यह अभियान 6 अप्रैल से प्रारम्भ हुआ। अब तक 14 हफ्तों तक प्रत्येक बुधवार को यह पाठशालाएं आयोजित की जा रही हैं।

Click to listen highlighted text!