बीकानेर। नगर विकास न्यास की स्वर्ण जयंती, स्वर्ण जयंती विस्तार तथा जोड़बीड़ आवासीय योजनाओं में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए विभिन्न स्वीकृतियां जारी की गई हैं।
जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि स्वर्ण जयंती और स्वर्ण जयंती विस्तार आवासीय योजना में पेयजल सप्लाई सुविधा के लिए 74-74 लाख रुपये का तख्मीना तैयार किया गया, जिसकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। इस कार्य के तहत ट्यूबवेल निर्माण, 350 किलोलीटर क्षमता की पानी की टंकी, 250 किलोलीटर का ग्राउंड वाटर रिजर्ववायर (जीडब्ल्यूआर), पाइपलाइन एवं पंप आदि प्रस्तावित किए गए हैं। इसी प्रकार स्वर्णजयंती आवासीय योजना में 600 किलोलीटर का जीडब्ल्यूआर तथा 65 लाख रुपये की लागत से दो ट्यूबवेल तैयार करवाए गए हैं।