राजस्थान में मानसून की एंट्री के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया है। रविवार सुबह से जयपुर समेत अलग-अलग शहरों में बारिश का दौर जारी है। इधर, मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 संभाग जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर और अजमेर के 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इनमें जोधपुर, दौसा, सीकर, जयपुर, अलवर सुबह से ही बारिश और बूंदाबांदी जारी है। वहीं, ज्यादातर जिलों के आसमान पर बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सभी संभागों में 6 जुलाई तक बारिश जारी रहने की संभावना है।
22 जिलों में आज होगी बारिश
रविवार को 22 जिलों- जयपुर, दौसा, अलवर, टोंक, बूंदी, कोटा, सीकर, नागौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, पाली जिलों और आसपास के क्षेत्र में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही बादल गरजने, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मीडियम दर्जे बारिश की संभावना है। हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रहेगी।
सीकर में 26, उदयपुर में 20 और बाड़मेर में 19MM बारिश हुई
सीकर में सबसे ज्यादा 26, उदयपुर के डबोक में 20.2, बाड़मेर में 19 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड हुई है। बारिश के कारण तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। सीकर में 8.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.7, जोधपुर में 7.4, चूरू में 7.3, अजमेर में 7.2, जैसलमेर में 6.5, बीकानेर में 5.3, कोटा में 5.1, फलौदी में 4.8, टोंक के वनस्थली में 4.8, भीलवाड़ा में 4.7, श्रीगंगानगर में 4.7, जयपुर में 3.9, बाड़मेर में 3.1, उदयपुर के डबोक में 2.8, अलवर में 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान में गिरावट आई है।