Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

भीम आर्मी के चंद्रशेखर को राजस्थान पुलिस ने भेजा जेल: CHA के समर्थन में पहुंचे थे जयपुर, राजस्थान बंद की चेतावनी

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चंद्रशेखर जयपुर में तीन महीने से धरना दे रहे कोविड हेल्थ वर्कर्स के समर्थन में सभा करने आए थे। लेकिन प्रदेश में लागू धारा 144 की वजह से उन्हें प्रदर्शन नहीं करने दिया। वहीं शांति भंग के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर 2 दिन के लिए जेल भेज दिया है।

भीम आर्मी के विजय रतन ने बताया कि पिछले 3 महीने से जयपुर में हजारों युवा सरकार के खिलाफ धरना दे रहे थे। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी। वहीं जब चंद्रशेखर उनके समर्थन में यहां पहुंचे। तो पुलिस ने उन्हें बेवजह धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे में अगर चंद्रशेखर को जल्द से जल्द नहीं छोड़ा गया। तो भीम आर्मी के नेतृत्व में पूरे राजस्थान में प्रदर्शन किया जाएगा। अगर तब भी सरकार नहीं मानी। तो राजस्थान बंद का आह्वान भी किया जाएगा। दरअसल, संविदा कैडर में भर्ती की मांग को लेकर पिछले तीन महीने से हेल्थ वर्कर्स जयपुर में धरना दे रहे थे। लेकिन गुरुवार रात शहीद स्मारक पर पहुंची पुलिस की टीम ने 3 महीने से धरने पर बैठे हेल्थ कर्मियों को खदेड़ दिया। इस दौरान जब प्रदर्शनकारियों ने इसका विरोध किया। तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर जयपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में छोड़ दिया। इसके बाद जब प्रदर्शनकारियों ने फिर से धरना स्थल पर इकट्ठा होने की कोशिश की। तो पुलिस ने उन्हें एक बार फिर खदेड़ दिया और शदीद स्मारक को छावनी में तब्दील कर दिया।

Click to listen highlighted text!