Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

अजमेर में 54 सेन्टर पर PTET एग्जाम: निर्धारित समय से पहले लगी भीड़, 85.7 फीसदी पर्जेन्ट, 2772 एब्सेन्ट रहे

राजस्थान के टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड पाठ्यक्रम तथा 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीए बीएड एवं बीएससी बीएड पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा (PTET) अजमेर के 54 केन्द्रों पर आयोजित की गई। इसके लिए करीब 19 हजार केंडीडेट रजिस्टर्ड है। परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश चेकिंग के बाद दिया गया। परीक्षा में 2672 केंडीडेट अनुपस्थित रहे।

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर की ओर से आयोजित इस परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर सुबह से ही भीड़ देखी गई। इन केन्द्रों में प्रवेश एक घंटे पहले दिया गया। इसके लिए केंडीडेट की सघन चैकिंग की गई। परीक्षा के दौरान पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। परीक्षा सुबह 11.30 बजे से शुरू हुई, जो दोपहर 2.30 बजे तक चली। परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए उड़नदस्तों का गठन किया गया है। केंडीडेट को आने जाने के लिए रोडवेज की बसों में नि:शुल्क सफर की सुविधा भी दी गई है। करीब 19 हजार में से केंडीडेट 16716 केडींडेट शामिल हुए। 85.7 फीसदी पर्जेन्ट रहे।

Click to listen highlighted text!