Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

मौसम विभाग की चेतावनी: पांच व छह जुलाई को बीकानेर-जोधपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है

बीकानेर | मानसून की शुरूआती बारिश के बाद उमस में जी रहे पश्चिमी राजस्थान के लिए अच्छी खबर है कि पांच व छह जुलाई के बाद बीकानेर और जोधपुर संभाग में जमकर बारिश होगी। दोनों संभागों के कुछ जिलों में ताबड़तोड़ बारिश से नुकसान भी हो सकता है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक नए वेदर सिस्टम के बाद मौसम विभाग ने ये चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि नए नया वेदर सिस्टम बंगाल की खाड़ी व आसपास के पश्चिमी बंगा क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। ये तंत्र प्रभावित होकर पांच व छह जुलाई से राज्य में एक नया बारिश का दौर शुरू करेगा। इससे पांच से छह जुलाई को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में जमकर बारिश होगी। इसी दौरान जोधपुर व बीकानेर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।

समूचे राजस्थान में मानसूनी बादल
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मानसून राजस्थान की सीमाओं में प्रवेश कर चुका है। वैसे तो आठ जुलाई काे मानसून पूरे राजस्थान में प्रवेश करता है लेकिन इस बार एक जुलाई को ही दस्तक दे दी। शनिवार यानी दो जुलाई को राज्य के सभी जिलों पर मानसून के बादल मंडरा रहे हैं जो कहीं कहीं बरस भी रहे हैं।

बीकानेर में दो दिन से रिमझिम

मानसून की बारिश से सुबह सवेरे तो मौसम सुहाना हो रहा है लेकिन दोपहर बाद उमस ने जीना बेहाल कर दिया है। शुक्रवार की रात से सुबह तक बीकानेर में रिमझिम का दौर चलता रहा। इस दौरान तापमान में गिरावट हुई तो ठंडक का अहसास हुआ। सुबह सात बजे बाद बारिश थम गई और सूरज का पारा चढ़ता चला गया, इसी से उमस ने हालात बिगाड़ दिए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बीकानेर में शनिवार शाम तक फिर से बारिश हो सकती है। मानसून की असली बारिश होना अभी शेष है। तीस जून की रात से बीकानेर में बारिश का दौर शुरू हो गया लेकिन अभी अगले सप्ताह में मानसून जमकर बरस सकता है।

Click to listen highlighted text!