बीकानेर | पीबीएम अस्पताल के सामने जिस गली को दुकानदारों ने कब्जे करके आधा कर दिया था, उसे एक बार फिर अतिक्रमण मुक्त करवा दिया है। करीब एक दर्जन दुकानों के आगे बनी चौकियों, तंदूर और शटर तोड़ दिए। अब ये गली काफी चौड़ी नजर आ रही है।
पीबीएम अस्पताल में भर्ती रोगी इसी गली में चाय और नाश्ता करने आते हैं। चौबीस घंटे चाय की दुकानें खुली रहती है, नाश्ते के साथ दवाओं और जांच के सेंटर्स है। पिछले कई वर्षों से दुकानदार यहां आगे बढ़ते जा रहे थे। दोनों तरफ से पांच से सात फीट आगे आए दुकानदारों ने आधी सड़क को खत्म कर दिया था। पिछले दिनों संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन को इस आशय की शिकायत की गई थी, जिसके बाद इस सड़क को भी साफ करने के आदेश हुए।
नगर निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा ने कुछ दिन पहले ही दुकानदारों को सड़क खाली करने के निर्देश दिए। अवसर दिया कि वो अपने स्तर पर ही सामान हटा लें लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। शनिवार को निगम की जेसीबी ने वहां पहुंचकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद कुछ दुकानदारों ने अपना सामान हटाया भी लेकिन अधिकांश निर्माण कार्य जेसीबी की भेंट ही चढ़े।
इंदिरा मार्केट नामक इस गली में रेस्टोरेंट में बैठने की व्यवस्था है लेकिन खाना व चाय बनाने की रसोई सड़क पर है। कुछ दवा दुकानदारों ने भी यहां कब्जा किया हुआ है। सड़क पर काउंटर लगाए जाते हैं, जो रात को वापस अंदर डाल दिए जाते हैं। इस तरह के कब्जों को हटाने के लिए काउंटर जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।