अजमेर | राजस्थान में 14 मई को रद्द हुई कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा शनिवार को अजमेर में भी आयोजित हुई। परीक्षा को लेकर अजमेर नवनियुक्त एसपी चुनाराम जाट ने सभी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। इस मौके पर परीक्षा केंद्रों पर जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए।
अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि राजस्थान के साथ ही अजमेर में भी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। एसपी जाट ने बताया कि अजमेर जिले में करीब 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 16 अजमेर और 4 किशनगढ़ में है। इसके साथ ही उन्होंने एडिशनल एसपी विकास सांगवान के साथ परीक्षा केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और केंद्रों पर मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से आयोजित हो रही है। सभी परीक्षा केंद्रों पर अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर एडिशनल एसपी और पुलिस उप अधीक्षक गस्त करते हुए जायजा ले रहे हैं। जिससे कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो। उन्होंने बताया कि परीक्षा संपन्न होने के बाद यातायात व्यवस्था को लेकर भी बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं।
14 को परीक्षा हुई थी रद्द
गौरतलब है कि 14 मई को सेकंड पारी में आयोजित हुई कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने के कारण रद्द कर दिया गया था। एग्जाम कैंसिल के आदेश 17 मई को जारी किए गए थे। राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की अगली डेट 2 जुलाई को रखी गई थी, जिसके बाद शनिवार को परीक्षा आयोजित हुई।