कोरोना के कारण दो साल तक बाधित रही पढ़ाई के बीच इस बार नया सेशन एक जुलाई से शुरू हो गया है। इस बार सरकारी स्कूल्स में लर्निंग लॉस को खत्म करने के लिए पिछली क्लासेज की पढ़ाई भी करवाई जाएगी, जबकि प्राइवेट स्कूल अपने तरीके से लर्निंग लॉस का उपाय करेंगे। राज्य में करीब एक लाख 78 हजार सरकारी व गैर सरकारी स्कूल में शुक्रवार से पढ़ाई शुरू हो रही है। वहीं प्रदेश में पिछले दिनों हिन्दी से अंग्रेजी माध्यम में तब्दील हुए दो सौ से ज्यादा स्कूल में रिक्त सीट्स पर एडमिशन भी शुक्रवार से शुरू हो गए हैं।
“शिक्षा के बढ़ते कदम” योजना के तहत सरकारी स्कूल्स में इस बार पहले चार पीरियड के दो घंटे बीस मिनट तक पिछली क्लासेज की पढ़ाई होगी। जिस क्लास में स्टूडेंट आया है, उससे पीछे की दो क्लासेज की पढ़ाई की वर्कशीट तैयार की गई है। ये वर्कशीट सरकारी स्कूल्स तक पहुंचाई जा रही है। पहली से पांचवीं तक की छप चुकी है जबकि छठी से आठवीं तक की वर्कशीट प्रकाशित होकर पहुंचने वाली है। इन वर्कशीट में वर्तमान क्लासेज के बजाय पिछली क्लास का मेटेरियल है। टीचर्स इन्हें पढ़ाएंगे और बाद में इसमें भरवाएंगे। इसी आधार पर कुछ मार्किंग भी हो सकती है।
एडमिशन पंद्रह जुलाई तक
सरकारी स्कूल में क्लास नौ व दस के लिए पंद्रह जुलाई तक एडमिशन हो सकेंगे। क्लास एक से आठ तक कभी भी एडमिशन लेने की व्यवस्था पहले से लागू है। पिछले सालों में एडमिशन की लास्ट डेट्स में बार बार संशोधन होता रहा है।
स्कूल समय अलग-अलग
एक पारी स्कूल सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर एक बजे तक लगेंगे, जबकि दो पारी स्कूल सुबह सात जे से छह बजे तक चलेंगे। इसमें प्रत्येक पारी साढ़े पांच घंटे की होगी।
इस सत्र में एग्जाम कब
फर्स्ट टेस्ट : 22 से 24 अगस्त
सेकंड टेस्ट : 10 से 12 अक्टूबर
हाफ इयरली : 10 से 23 दिसम्बर
थर्ड टेस्ट : 20 फरवरी 23 से 22 फरवरी 23
फाइनल एग्जाम : 6 अप्रैल 23 से 25 अप्रैल 23 तक
रिजल्ट : 30 अप्रैल 23 को जारी होंगे।
फेक्ट फिगर
65 हजार सरकारी स्कूल्स, इन स्कूल्स में 98 लाख स्टूडेंट्स
35 हजार प्राइवेट स्कूल्स, इन स्कूल्स में 80 लाख स्टूडेंट्स