बीकानेर | प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा बुधवार को बीकानेर में संपन्न हुई। मंगलवार से शुरू हुए इस एग्जाम में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने हिस्सा ही नहीं लिया। बुधवार काे ही 21 हजार में से आठ हजार स्टूडेंट्स एग्जाम देने नहीं आए।
परीक्षा समन्वयक तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित की जा रहे प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2022 के दूसरे दिन बुधवार को जिले में 26 हजार 484 केंडिडेट्स उपस्थित रहे । प्रथम सत्र में 21 हजार 120 में से 13 हजार 302 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरे सत्र में 21 हजार 120 पंजीकृत केंडिडेट्स में से 13 हजार 182 केंडिडेट्स ने परीक्षा दी।
पहले दिन मंगलवार को जिले में 26 हजार 706 केंडिडेट्स एग्जाम में उपस्थित रहे । पहले सत्र में 21 हजार 120 में से 13 हजार 448 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक आयोजित दूसरे सत्र में 21 हजार 120 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 13 हजार 258 केंडिडेट्स ने एग्जाम दिया। परीक्षा समन्वयक तथा शर्मा ने बताया कि 30 जून को भी एग्जाम होंगे। गुरुवार को एक सत्र में एग्जाम होगा।