Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

नेशनल मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा: मेरिट में आने वाले 5,471 अभ्यर्थियों को सालाना 12 हजार की स्कॉलरशिप मिलेगी

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को 8वीं कक्षा में उनके ड्रॉपआउट को रोकने और माध्यमिक स्तर पर अध्ययन जारी रखने को प्रोत्साहित करने के लिए नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना के तहत रविवार को प्रदेश के 251 सेंटर पर 71331 अभ्यर्थियों के लिए एनएमएमएस परीक्षा हुई। परीक्षा एक पारी में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक हुई।

इसमें 47389 परीक्षार्थी शामिल हुए। 23942 परीक्षा देने नहीं पहुंचे। एनसीईआरटी उदयपुर की ओर से हुई इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 66.43% रही। इस बार सात हजार अधिक उपस्थिति रही है। मेरिट में आने वाले प्रदेश के 5471 विद्यार्थियों को 9वीं से 12वीं कक्षा तक प्रतिमाह एक हजार रुपए के हिसाब से आगामी 4 वर्ष तक छात्रवृत्ति दी जाएगी।

सीकर से सबसे अधिक 4630 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल : नेशनल मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा में सबसे अधिक अभ्यर्थी सीकर जिले से 4630 इस एग्जाम में शामिल हुए। सीकर से 6094 में अभ्यर्थियों ने फार्म भरा। परीक्षा में यहां से 75.97% अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।

यह है पात्रता : योजना में सरकारी स्कूलों के कक्षा 8 में अध्ययनरत वो विद्यार्थी परीक्षा में बैठ के पात्र रहे, जिन्होंने 7वीं कक्षा भी सरकारी विद्यालय से पास की है। जिनके अभिभावक की समस्त स्रोतों से आय 1.50 लाख से अधिक नहीं होनी है। निजी विद्यालयों सहित केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी इस योजना के पात्र नहीं है।

Click to listen highlighted text!