बीकानेर | विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, अध्ययन निरंतरता, शैक्षणिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए अभियान चलेगा। शिक्षा के बढ़ते कदम अभियान सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में चलाया जाएगा। शिक्षा विभाग में शिक्षा के बढ़ते कदम अभियान को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए है। कोविड काल के दौरान अध्ययन में हुई क्षति की भरपाई के लिए आगामी वर्ष के स्कूली विद्यार्थियों के लिए तीन माह का ब्रिज कोर्स शुरू किया गया है। इसमें कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों के लिए शुरू किया जाएगा। इस ब्रिज कोर्स के कई चरणों में पूरा होगा। विद्यार्थियों के लर्निंग में आए गैप को, दक्षता आधारित शिक्षण से ब्रिज करके उनको उनके एट ग्रेड लेवल तक लाना है। यह कार्यक्रम रेमेडिएशन पर केन्द्रित है। कार्यक्रम में आसान व आनंदपूर्ण शिक्षण विधि से अध्ययन को बेहतर बनाना है। कार्यक्रम की ओर से शिक्षकों का कार्यभार कम करना है, जिससे कि वे अधिकतम समय अध्ययन-अध्यापन में लगा सकें।
विद्यार्थियों में गत कक्षा की छूट गई एवं विस्तृत हुई दक्षताओं की सहज प्राप्ति के लिए कक्षा तीन से आठ के लिए एट ग्रेड के साथ-साथ बिहाइन्ड ग्रेड की तथा कक्षा एक से दो की एट ग्रेड स्तर दक्षताओं को सम्मिलित कर दक्षता आधारित वर्कबुक्स तैयार की गई है। नियमित अध्ययन के साथ-साथ उक्त वर्कबुक्स के प्रयोग से विद्यार्थी द्वारा सीखी गई दक्षताओं की ट्रेनिंग की जानी है जिसके आधार पर विद्यार्थियों को रेमिडिएशन देकर एट ग्रेड स्तर पर लाना है।