जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में सार्वजनिक लाइन व सफाई व्यवस्था को कलेक्टर ने गंभीरता ने लिया है। उन्होंने लाइट व सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ठेकेदार को सख्ती से पाबंद करने के साथ उद्योग संघों द्वारा एनओसी मिलने के बाद ही ठेकेदार को भुगतान करने के निर्देश दिए है। गुरुवार को कलेक्टर में विवाद एवं निस्तारण तंत्र की बैठक में उन्होंने कहा कि साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही है। रीको मैनेजर मौके पर जाकर स्वयं लाइट्स की स्थिति देखें और यदि असंतोषजनक स्थिति मिले तो ठेकेदार के बकाया पेमेंट पर पेनल्टी लगाएं। शिकायत मिलने पर ठेकेदार को लिखित में नोटिस जारी किया जाए। भगवती प्रसाद ने कहा इन व्यवस्थाओं के संधारण की जिम्मेदारी ठेकेदार की है। रीको मैनेजर इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।
खाजूवाला, पूगल और छत्तरगढ़ में भी तलाशें संभावना : भविष्य में आर्थिक गतिविधियों की आवश्यकता के मद्देनजर खाजूवाला, पूगल और छत्तरगढ़ में नए औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए भूमि चिह्नीकरण की कार्रवाई की जाए। रीको मैनेजर ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए 158 हैक्टेयर भूमि पर प्लान तैयार कर लिया गया है। नए रीको क्षेत्र के लिए जल्द ही प्लान बनाया जाएगा।
सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए छापे मारेंगे: सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों पर 1 जुलाई से प्रभावी रोकथाम के लिए रीको, प्रदूषण नियंत्रण मंडल और जिला उद्योग केन्द संयुक्त टीमों का गठन करें। ये टीमें छापेमारी के साथ-साथ समझाइश के लिए भी काम करें।