राजस्थान में लाॅरेंस के खास हार्डकोर रोहित गोदारा के कहने पर सरदारशहर के युवक ने खरीदी थी
पंजाब के सिद्धू मूसेवाला की हत्या की कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस राजस्थान तक आ पहुंची है। पंजाब पुलिस की एक टीम दो दिन पहले ही शेखावाटी और बीकानेर आकर गई है। लाॅरेंस बिश्नोई से पूछताछ के बाद पुलिस के यहां आने के बड़े मायने निकाले जा रहे हैं। पड़ताल में सामने आया है कि शूटर्स जिन गाड़ियों में सवार थे, उनमें से एक बोलेरो सीकर से खरीदी गई थी। सीकर से यह गाड़ी लाॅरेंस के खास साथी बीकानेर के हार्डकोर क्रिमिनल रोहित गोदारा ने अपने गुर्गे महेंद्र सहारण से सैकंड हैंड बोलेरो खरीद कराई थी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि बोलेरो सरदारशहर के सवाई डेलाना गांव के महेंद्र सहारण ने सीकर से नाैकर शंकर नायक के नाम पर शपथ पत्र के जरिए खरीदी थी। फरवरी में सीकर के आदित्य कुमार से खरीदी गई इस सैकंड हैंड बाेलेराे काे बाद में महेंद्र सहारण ने सरदारशहर के अरशद अली के नाम करा दी थी। इसके बाद यह गाड़ी फतेहाबाद के रास्ते पंजाब में शूटर्स तक भिजाई गई। पंजाब पुलिस ने सरदारशहर और चूरू में कई जगह दबिश दी। इस दौरान आराेपी सहारण पुलिस की भनक लगने पर घर से फरार हाे गया।
मानसा पुलिस ने कई जगह मारे छापे
पंजाब के मानसा जिले की पुलिस टीम ने यहां कई जगह दबिश दी थी। महेंद्र फरार हो गया। उनकी जांच से ही हमें पता चला कि मूसेवाला की हत्या में उपयोग की गई बोलेरो सीकर से खरीदी गई थी। बलराज सिंह, एसएचओ, सरदारशहर
लाॅरेंस का खास, तीन गैंगों का बॉस रोहित; रंगदारी के लिए बीकानेर में व्यापारियों-नेताओं पर करवा चुका है फायरिंग
दरअसल राजस्थान में लाॅरेंस के खास गुर्गों में इन दिनों रोहित गोदारा का नाम सबसे ऊपर है। बीकानेर के कालू क्षेत्र का हिस्ट्रशीटर रोहित गोदारा राजस्थान में लाॅरेंस गैंग संभालता है। उसके अलावा मोनू और गुठली गैंग भी लीड करता है। तीनों गैंग में उसके पास 100 से 150 लड़के हैं। रंगदारी के लिए बड़े लोगों पर गोली चलवाने के कई मुकदमे इसके नाम दर्ज हैं।
मूसेवाला हत्याकांड में लाॅरेंस का नाम आने के बाद से ही रोहित की सरगर्मी से तलाश राजस्थान पुलिस भी कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब मूसेवाला की हत्या में राजस्थान कनेक्शन निकला है तो रोहित गोदारा का भी बड़ा रोल रहा होगा। सीकर से बोलेरो खरीद में उसका नाम आने के बाद पुलिस सीधे तौर पर रोहित का कनेक्शन मान रही है।
राेहित गाेदारा काे ढूंढने में जुटी चार राज्याें की पुलिस, पंजाब में भी उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
राेहित के खिलाफ 25 मामले दर्ज हैं। पंजाब में एक हत्या के मामले में भी राेहित नामजद है। राजस्थान के अलावा, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली पुलिस को उसकी तलाश है। राेहित के कहने पर नाेखा में शिवकुमार झंवर के यहां आठ-दस व्यक्तियाें ने घर में घुसकर रुपए मांगे थे। बाद में आराेपियाें काे नाेखा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एेसे ही जेएनवीसी पुलिस ने छह व्यक्तियाें काे लूट की याेजना बनाते हुए डेढ़ महीने पहले पकड़ा था। उस वक्त राेहित पुलिस काे चकमा देकर फरार हाे गया था। तब से पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है। उधर एएसपी अमित कुमार ने बताया कि जयपुर में भांकराेटा पुलिस की ओर से पकड़े गए बीकानेर के तीन हार्डकाेर अपराधियाें से पूछताछ के लिए टीम काे भेजा गया है। उनके खिलाफ बीकानेर में 34 मामले दर्ज हैं।
रोहित के गुर्गों से पूछताछ करने जयपुर पहुंची बीकानेर पुलिस
जयपुर में दो दिन पहले पकड़े गए राेहित के तीन गुर्गों सरदारशहर हाल सुभाषपुरा बीकानेर निवासी राजेंद्रसिंह उर्फ राजूसिंह, बीकानेर में लूणकरणसर के दानाराम सिहाग व काेलायत के हरिओम रामावत से पूछताछ के लिए बीकानेर पुलिस की एक टीम जयपुर में है। राजेंद्रसिंह उर्फ राजूसिंह एचएस और वांटेड अपराधी है। तीनाें राेहित के लिए काम करते हैं। उनसे पूछताछ में भी रोहित और मूसेवाला हत्याकांड से जुड़ी कुछ परतें खुल सकती हैं।