बीकानेर। चूरू शहर में नया बस स्टैंड पर एक जूस के ठेले के पास गुरुवार सुबह 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला। बुजुर्ग का शव मिलने के बाद जिससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई और आसपास के दुकानदारों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस थाना से सीआई सतीश कुमार यादव, डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क और एएसआई लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे और आसपास के इलाके का मुआयना किया। पुलिस ने शव को डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
सीआई सतीश यादव ने बताया कि मृतक के कपड़ों की तलाशी लेने पर आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर मृतक की पहचान पवन कुमार पुत्र कन्हैयालाल निवासी वार्ड 10 राणी सती मंदिर, रतनगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर रतनगढ़ में पता किया तो सामने आया कि मृतक पवन कुमार मानसिक विक्षिप्त है और वह 5 दिन पहले घर पर बिना बताए निकल गया था। सीआई ने बताया कि मृतक के हाथ पर केनूला लगी हुई थी। ऐसे में कुछ दिन पहले उसकी तबीयत खराब होना सामने आ रहा है।