Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर
श्रमदान के बाद विभिन्न वक्ताओं के हुए व्याख्यान

बीकानेर। संभाग स्तरीय
गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन गुरुवार को कार्यक्रमों की शुरुआत प्रभात टोली द्वारा प्रातः जागरण से हुई। कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को प्रतिभागियों द्वारा गंगाशहर स्थित गांधी चौक के पास श्रमदान किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश एवं प्रतिभागियोें ने आसपास के क्षेत्र की सफाई की। इस अवसर उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों का अनुसरण करते हुए जीवन को आदर्श बनाया जा सकता है।
आयोजित हुए विभिन्न व्याख्यान

शिविर के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने व्याख्यान दिए। राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व सिंडिकेट सदस्य प्रो.सतीश राय ने गांधी दर्शन, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने सत्याग्रह एवं समाज मे शांति स्थापित करने में आमजन के योगदान तथा हनुमानगढ़ जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने पशुपालन और कृषि से जुड़ी योजनाओं पर व्याख्यान दिया और प्रतिभागियों के सवालों के जवाब दिए। वर्धा के मनोज ठाकरे ने सर्वधर्म समभाव विषय पर अपनी बात रखी। इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के.,शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला समन्वयक संजय आचार्य, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ.बिट्ठल बिस्सा, मनोज बजाज, सुमित कोचर,श्यामनारायण रंगा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।
खादी और एसएचजी स्टाॅल्स का किया अवलोकन
पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने कार्यक्रम स्थल पर पूगल के शिव शक्ति राजीविका स्वयं सहायता समूह और खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा बीकानेर विशुद्ध ग्रामोद्योग समिति द्वारा लगाए गए स्टाॅल्स का अवलोकन किया।

Click to listen highlighted text!