


अभिनव न्यूज, बीकानेर। बाइक से गिरने से 21 वर्षीय युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना हदां पुलिस थाना क्षेत्र के नेणियां में 3 मई की शाम की है। इस सम्बंध में मृतक के रिश्तेदार रामजीवन ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका रिश्तेदार कैलाश बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी। जिससे उसके गंभीर चोटें लगी। घायल अवस्था में पीबीएम ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।