Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

राजस्थान में एक जुलाई से स्कूल शुरू: 24 जून से आना होगा टीचर्स को, एडमिशन की लास्ट डेट्स 15 जुलाई

राजस्थान | राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल 24 जून से शुरू हो जाएंगे लेकिन रेगुलर क्लासेज एक जुलाई से शुरू होगी। टीचर्स को 24 जून से स्कूल पहुंचना होगा। वहीं सभी स्कूल्स में एडमिशन की लास्ट डेट पंद्रह जुलाई तय की गई है। शिक्षा विभाग ने सेशन 2022-23 का कलेंडर जारी करते हुए इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल की ओर से जारी इयर कलेंडर के अनुसार नया सेशन 2022 2023 24 जून से आरम्भ होगा तथा सामान्य प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ होंगी। प्रवेशोत्सव दो चरणों में चलाया जाएगा। प्रथम चरण 24 जून 2022 से प्रारम्भ होगा। पढ़ाने के लिए रेगुलर क्लासेज 01 जुलाई 2022 से होगी। प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई अथवा परीक्षा परिणाम घोषित होने के 10 दिन बाद तक रहेगी। वहीं व्यावसायिक शिक्षा संचालित विद्यालयों में योजना का प्रचार प्रसार एवं नवीन विद्यार्थियों के लिए प्रवेश हेतु काउंसलिंग कार्य 21 से 30 जून तक किया जाए।

ये हुए महत्वपूर्ण निर्णय

  • इस स्कूल्स में मिड सेशन छुटि्टयां 19 से 31 अक्टूबर 2022 तक होगी, जबकि सर्दी की छुट्टियां 25 दिसम्बर, 2022 से 5 जनवरी 2023 तक होगा।
  • ग्रीष्मावकाश 17 मई, 2023 से 23 जून, 2023 तक रहेगा।
  • वार्षिक परीक्षा / बोर्ड परीक्षा में अंतिम परीक्षा के उपरान्त विद्यार्थियों को आगामी कक्षा में अस्थाई प्रवेश दिया जाए।
  • आगामी नवीन सत्र 01 मई 2023 से प्रारम्भ होगा तथा 01 मई से 16 मई, 2023 तक प्रवेशोत्सव का प्रथम चरण का आयोजन होगा।
  • केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा समस्त राष्ट्र के लिए रेडियो / दूरदर्शन / समाचार पत्रों में / लिखित आदेश द्वारा घोषित अवकाश विद्यालयों में भी मान्य होंगे।
  • सत्रारम्भ एवं सत्रान्त की संस्था प्रधान वाकपीठ का आयोजन शिविरा पंचांग में निर्धारित अवधि में ही करवाया जाना आवश्यक होगा।

ऐसे रहेगा विद्यालय समय

एकल पारी स्कूल

  • गर्मी में एक अप्रैल से तीस सितम्बर तक सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर एक बजे तक स्कूल लेंगे। कुल साढ़े पांच घंटे स्कूल लगेगी और 35 मिनट का एक पीरियड होगा।
  • सर्दियों में एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह दस बजे से चार बजे तक स्कूल लगेंगे। कुल् छह घंटे पढ़ाई होगी। एक से छह तक पीरियड चालीस मिनट का होगा, जबकि सातवां व आठवां पीरियड 35 मिनट होगा।

दो पारी स्कूल

  • एक अप्रेल से तीस सितम्बर तक सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक स्कूल लगेंगे। प्रत्येक पारी साढ़े पांच घंटे की होगी।
  • एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े पांच बजे तक स्कूल लगेंगे। प्रत्येक पारी पांच घंटे की होगी।

ये रहेंगे अवकाश

  • जुलाई में 10 जुलाई को ईदउल जुहा
  • अगस्त में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस, 11 अगस्त को रक्षा बंधन, पंद्रह अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त जन्माष्टमी
  • सितम्बर में 5 सितम्बर रामदेव जयंती, 23 व 24 अगस्त शैक्षिक सम्मेलन, 26 सितम्बर नवरात्रा स्थापना,
  • अक्टूबर में 2 अक्टूबर को गांधी-शास्त्री जयंती, 3 अक्टूबर दुर्गाष्टमी, 5 अक्टूबर विजयदशमी, 9 अक्टूबर बारावफात, 19 से 31 अक्टूबर मध्यावधि अवकाश
  • नवम्बर में 8 नवम्बर को गुरुनानक जयंती अवकाश, 25 व 26 नवम्बर को राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन
  • दिसम्बर में 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक शीतकालीन अवकाश
  • जनवरी 23 में एक से पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश (इस बार शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक होंगे।) 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस।
  • फरवरी 23 में 18 फरवरी को महाशिवरात्रि
  • मार्च 23 में छह व सात मार्च को होली का अवकाश, 23 मार्च को चेटीचंड, 30 मार्च को रामनवमी,
  • अप्रैल 23 में 4 अप्रैल को महावीर जयंती, 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, 22 अप्रैल को इदुलफितर,
  • मई 23 में 17 मई से 23 जून तक ग्रीष्मावकाश

इस तरह होंगे एग्जाम

  • सेशन 2021-22 की पूरक परीक्षा एक से छह जुलाई के बीच होगी
  • 22 अगस्त से 24 अगस्त 22 तक फर्स्ट टेस्ट होंगे।
  • 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच सेकंड टेस्ट होंगे।
  • 10 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा होगी।
  • 20 फरवरी से 22 फरवरी तक थर्ड टेस्ट होंगे।
  • 6 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच फाइनल एग्जाम होंगे।
  • (ये डेट्स स्कूली क्लासेज के एग्जाम की है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की डेट्स अलग से तय होगी।)
Click to listen highlighted text!