अभिनव न्यूज
बीकानेर। नगर के त्रिभाषी कवि-शायर, कहानीकार,अनुवादक क़ासिम बीकानेरी को भव्या फाउंडेशन एवं भव्या इंटरनेशनल जयपुर की तरफ से जयपुर के खंडेलवाल वैश्य महासभा सभागार में हुए विश्व मैत्री सम्मेलन में बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर सम्मानित किया गया।
प्रज्ञालय संस्थान के हरि नारायण आचार्य ने बताया कि क़ासिम बीकानेरी का अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में सम्मानित होना नगर के लिए गौरव की बात है।
विश्व मैत्री सम्मेलन का आग़ाज़ क़ासिम बीकानेरी ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर दीप प्रज्वलित करके किया । कार्यक्रम में देश विदेश की अनेक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
भव्या इंटरनेशनल एवं भव्या फाउंडेशन की डॉ. निशा माथुर और शैलेंद्र माथुर ने बताया कि कार्यक्रम में लंदन, नेपाल सहित 11देशों की शख्सियतों ने भागीदारी की। कार्यक्रम में देश विदेश के विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से गुलाबी नगरी सहित देश भर के से पधारे श्रोताओं से भरपूर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार गोविंद भारद्वाज, भानु भारद्वाज, रजनी श्री बेदी, प्रशंसा श्रीवास्तव, आकाशवाणी के मोहम्मद आरिफ़ सहित सैकड़ों शख्स़ियतें मौजूद थीं।
क़ासिम बीकानेरी के साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर अंतर्राष्ट्रीय प्रोग्राम में सम्मानित होने पर उन्हें देश प्रदेश के अनेक रचनाकारों ने अपनी बधाइयां प्रेषित की है । वरिष्ठ लेखक इसरार हसन क़ादरी, वरिष्ठ शायर मौलाना अब्दुल वाहिद अशरफ़ी, मोहम्मद इस्हाक़ ग़ौरी, मोहम्मद इस्माइल ग़ौरी, गिरिराज पारीक,मोहम्मद फारुक़ चौहान, वरिष्ठ साहित्यकार सरदार अली पड़िहार, कवि नेमचंद गहलोत, कवि किशन नाथ खरपतवार, मुनींद्र अग्निहोत्री,अशोक सिंह, कार्तिक मोदी, पुखराज सोलंकी, गायक कलाकार हसन अली, शेख सलीम, अनवर अली, संस्कृतिकर्मी सय्यद बरकत अली ने बधाइयां प्रेषित की।