Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Tuesday, April 29

राव बीकाजी संस्थान करेगा 17 प्रतिभाओं का सम्मान, बीकाजी प्रतिमा स्थल पर होगा मुख्य समारोह

अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर अपनी स्थापना के 537 वर्ष पूर्ण करने के बाद 538 में वर्ष में प्रवेश कर रहा है । इस अवसर पर राव बीकाजी संस्थान की ओर से प्रदर्शनी, त्रिभाषा काव्य संगम, संगोष्ठी, लोक गायन, विचार गोष्ठी सहित विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। बीकानेर नगर की स्थापना के अवसर पर राव बीकाजी की प्रतिमा का विधिवत पूजन व पूजा अर्चना अक्षय द्वितीया आख बीज को मंगलवार की सुबह की जाएगी। राव बीकाजी संस्थान द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला का यह मुख्य समारोह होगा जो कि जूनागढ़ के समीप राव बीकाजी प्रतिमा परिसर स्थल पर होगा।

आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए राव बीकाजी संस्थान के अध्यक्ष डॉ गिरजा शंकर शर्मा ने बताया कि इस वर्ष पांच कार्यक्रम राव बीकाजी संस्थान द्वारा आयोजित किए गए हैं। यह मुख्य समारोह होगा जिसमें बीकानेर के अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गणमान्य नागरिकों को उनकी उपलब्धि के सराहना में सम्मानित किया जाएगा । राव बीकाजी संस्थान के महामंत्री श्री विद्यासागर आचार्य ने आह्वान किया कि इस अवसर पर नगर के गणमान्य जन सभी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेवें। उन्होंने विधिवत पूजन होने के साथ ही राव बीकाजी संस्थान की ओर से मुख्य व भव्य कार्यक्रम में शामिल होने का नागरिकों से अनुरोध किया।
संस्थान के सचिव नरेंद्र सिंह स्याणी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष सत्रह प्रतिभाओं को अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। इनमें वरिष्ठ पत्रकार श्री लक्ष्मण राघव को पंडित विद्याधर शास्त्री अवार्ड, सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत महानिरीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को राव बीकाजी अवार्ड, शिक्षाविद डॉ अनिला पुरोहित को श्री करणी माता अवार्ड, वरिष्ठ साइकिलिस्ट कोच ललित छंगाणी को बीकाणा अवार्ड, प्रख्यात तबला वादक गुलाम हुसैन को महाराज राय सिंह अवॉर्ड, संगीतज्ञ पंडित पुखराज शर्मा को तथा ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला को महाराज अनूप सिंह अवॉर्ड, उद्योगपति और प्रेरक द्वारका प्रसाद पचीसीया को महाराजा गंगा सिंह अवॉर्ड, एथलीट देवेंद्र गहलोत को महाराजा करणी सिंह अवॉर्ड, रंगनेत्री मंजू रांकावत को राजमाता सुशीला कुमारी स्मृति अवार्ड, वरिष्ठ रंगकर्मी विजय सिंह राठौड़ को राव बीदा जी अवार्ड, संस्कृतिकर्मी साहित्यकार पंडित जानकी नारायण श्रीमाली को अमर कीर्ति अवार्ड, वैद्य किशन लाल आसोपा को बेलो जी परिहार अवार्ड, शिक्षाविद लाजपत राय मिड्ढा को पीर गोविंद दास अवार्ड, पर्यावरणविद् चरण दास सागर को देश दीवान राव दुले सिंह बीदावत अवॉर्ड, शोधवेत्ता डॉ मुकेश हर्ष को अजीज आजाद स्मृति अवार्ड तथा कवि शशांक शेखर जोशी को जनकवि बुलाकी दास बावरा गीतकार अवार्ड प्रदान किया जाएगा। मुख्य अवार्ड के अलावा अलग-अलग क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले युवाओं तथा महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया जा

Click to listen highlighted text!