


अभिनव न्यूज, बीकानेर। निजी बस के बिजली के पोल से टकरा जाने की खबर सामने आयी है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। घटना श्रीडूंगरगढ़ के कातर की हे। जहां पर कातर जाने वाली एक निजी बस रीडी और बाना के बीच सड़क किनारे स्थित एक बिजली के पोल से टकरा गयी। जिस समय बिजली के पोल से बस टकराई तो बस में करीब 40 लोग सवार थे। गनीमत रही कि बिजली पोल का तार नहीं टूटा अन्यथा करंट से बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि इस हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आयी है।