


अभिनव न्यूज, बीकानेर। नहर में युवक और युवती के शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना बीकनेर के छतरगढ़ क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर सतासर के पास नहर में युवक-युवती के शव मिले है। युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं युवती के परिजनों ने मर्ग दर्ज करवायी है। छत्तरगढ़ के चक 3डीएलएम में दो परिवार के लोग खेत काश्त करते हैं। 18 अप्रैल की रात को इन परिवारों का युवक और दूसरे परिवार की युवती घर से निकल गए। युवती नहीं मिली तो उसके पिता ने अगले दिन छत्तरगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। अगले दिन 20 अप्रैल को सुबह सत्तासर के पास नहर में युवक का शव बरामद हो गया। उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई और युवती के घरवालों के खिलाफ छत्तरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया। सोमवार को सुबह युवती का शव भी नहर से बरामद हो गया। उसके परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज की। मामले की जांच सीओ खाजूवाला अमरजीत चावला करेंगे। उन्होंने बताया कि दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं। प्रथम दृष्टया दोनो द्वारा सामूहिक आत्महत्या की आंशका जतायी जा रही है।